सेंसेक्स 90 अंक गिरकर खुला - Zee News हिंदी

सेंसेक्स 90 अंक गिरकर खुला

मुंबई: अन्य एशियाई बाजारों में कमजोर रूख के बीच आर्थिक वृद्धि को लेकर चिंता के कारण बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को लगभग 90 अंक की गिरावट के साथ खुला।

 

तीस शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 90.19 अंक या 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,758.61 अंक पर खुला। पिछले सत्र में यह 18.93 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था। इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 27.85 अंक या 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,719.05 अंक पर खुला।

 

कारोबारियों के अनुसार चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 7 प्रतिशत रहने के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान से कारोबारी धारणा पर असर पड़ा। पूर्व में इसके 9 प्रतिशत के आसपास रहने की उम्मीद जतायी गयी थी।
इसके अलावा, अन्य एशियाई बाजारों में कमजोर रूख का भी बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 9, 2012, 10:18

comments powered by Disqus