सेबी ने 12 और वैकल्पिक निवेश कोषों को दी मंजूरी। Sebi allows 12 more Alternative Investment Funds

सेबी ने 12 और वैकल्पिक निवेश कोषों को दी मंजूरी

सेबी ने 12 और वैकल्पिक निवेश कोषों को दी मंजूरीमुंबई : बाजार नियामक सेबी ने 12 फर्मों को वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ) स्थापित करने की मंजूरी दी। दो माह से शुरू की गयी यह एक नयी प्रकार की सामूहिक निवेश योजना है। इसको रीयल एस्टेट, निजी इक्विटी और हेज फंडों के लिए शुरू किया गया है।

अक्तूबर 10 से अब तक 12 एआईएफ सेबी के साथ पंजीकृत हुए हैं जिनमें इंडिया रियल्टी फंड, डार मेंटोक्रैप फिल्म फंड, कैपालेफ इंडियन मिलेनियम स्माल एंड मीडियम एंटरप्राईजेज फंड ओर कैपेलेफ इंडियन मिलेनियम प्राइवट इक्विटी फंड शामिल हैं।

सेबी ने नौ एआईएफ को देश में कारोबार मंजूरी दी है। 31 अगस्त 2012 को सेबी के पास एआईएफ के तौर पंजीकृत किए जाने के संबंध में 20 आवेदन लंबित थे।

नियामक ने इस साल मई में अधिसूचना जारी की थी जिसके तहत एआईएफ के नाम से बाजार मध्यस्थों का एक नया वर्ग तैयार किया गया जो मूल रूप से भारत में गठित कोष हैं और इसका उद्देश्य है पूर्व नियोजित नीति के मुताबिक निवेश के लिए भारतीय और विदेशी निवेशकों से पूंजी जुटाना। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 10, 2012, 18:39

comments powered by Disqus