Last Updated: Wednesday, June 12, 2013, 08:46
मुंबई : जनरल मोटर्स इंडिया ने अपने यूटिलिटी वाहन टवेरा बीएस-3 तथा सेडान कार सेल के डीजल संस्करण का उत्पादन अस्थायी रूप से रोक दिया है। कंपनी ने कहा है कि उसने इस माह की शुरुआत से गुणवत्ता नियंत्रण उपायों के तहत इन वाहनों का उत्पादन रोका है।
हालांकि, कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यह कदम सुरक्षा संबंधी कारणांे की वजह से नहीं उठाया गया है। जनरल मोटर्स इंडिया के उपाध्यक्ष पी. बालेंद्रन ने कहा कि टवेरा बीएस-4 तथा सेल के पेट्रोल संस्करण का उत्पादन प्रभावित नहीं हुआ है। हालांकि, कंपनी ने उत्पादन फिर से शुरू करने की कोई समय सीमा नहीं बताई है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 12, 2013, 08:46