सेल के कर्मचारियों को अवार्ड - Zee News हिंदी

सेल के कर्मचारियों को अवार्ड



नई दिल्ली: स्टील अथारिटी आफ इंडिया ने शनिवार को  कहा कि उसके 103 कर्मचारियों को तीन वर्ष के लिए (2008 से 2010) प्रधानमंत्री श्रम अवार्ड प्रदान किया गया है। कर्मचारियों को ये अवार्ड इसी सप्ताह दिए गए।

 

कंपनी ने कहा कि उसके कर्मचारियों को श्रम अवार्ड प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और श्रम एवं रोजगार मंत्री मल्लिकाजरुन खड़गे की तरफ से प्रदान किए गए।
सेल ने कहा कि अवार्ड जीतने वाली परियोजनाओं को लागू करने से उसे आवर्ती आधार पर 440 करोड़ रुपये से अधिक और एकमुश्त आधार पर 220 करोड़ रुपये की अनुमानित बचत हुई।

 

यह अवार्ड भारत सरकार की तरफ से निष्पादन, नवप्रवर्तन क्षमता, उत्पादकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान और सूझबूझ के लिए प्रदान किया जाता है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 15, 2011, 16:24

comments powered by Disqus