सेल के शेयर बेचने का प्रस्ताव टला

सेल के शेयर बेचने का प्रस्ताव टला

नई दिल्ली : कैबिनेट ने स्टील अथारिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की 10.82 प्रतिशत हिस्सेदारी की सार्वजनिक बिक्री का प्रस्ताव आज टाल दिया क्योंकि इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा बैठक में उपस्थित नहीं हो सके। वर्मा सरकारी काम से जापान गए हुए हैं और इस्पात सचिव डीआरएस चौधरी भी मंत्री के साथ ही टोक्यो में हैं।

सूत्रों ने बताया कि इस्पात मंत्री और विभाग के सचिव की अनुपस्थिति में सेल में सरकारी शेयरों की बिक्री संबंधी विनिवेश विभाग के प्रस्ताव पर विचार नहीं किया गया। सरकार ने चालू वित्त वर्ष में विनिवेश से 30,000 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है। सेल के 10.82 प्रतिशत शेयर बेचने से उसे करीब चार हजार करोड़ रुपए प्राप्त होने की उम्मीद है। इस कंपनी में अभी सरकार की हिस्सेदारी 85.82 प्रतिशत है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 12, 2012, 13:43

comments powered by Disqus