सेवाओं की मजबूती को बीएसएनएल करेगी निवेश

सेवाओं की मजबूती को बीएसएनएल करेगी निवेश

नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने अपनी लैंडलाइन सेवाओं को दुरुस्त करने पर करीब 400 करोड़ रुपए निवेश करने की योजना बनाई है। कंपनी की योजना चालू वित्त वर्ष के अंत तक वीडियो कॉलिंग और मोबाइल फोन से फ्री कॉल ट्रांसफर जैसी आधुनिक सेवाओं को लैंडलाइन सेवाओं के दायरे लाने की है।

बीएसएनएल के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक आर.के. उपाध्याय ने बताया, हमने अपने सभी एक्सचेंजों को एनजीएन (नेक्स्ट जेनरेशन नेटवर्क) एक्सचेंजों में तब्दील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया कि इससे वे सभी सुविधाएं लैंडलाइन के तहत आ जाएंगी जो अभी मोबाइल फोन पर उपलब्ध हैं। मसलन वीडियो कॉलिंग, कॉल ट्रांसफर, डायरेक्टरी आदि।

उन्होंने कहा कि देश में कुल 37,639 एक्सचेंज हैं जिनमें से 30,008 एक्सचेंज सी.डॉट की प्रौद्योगिकी पर आधारित हैं, जबकि शेष आयातित प्रौद्योगिकी वाले हैं।

उपाध्याय ने कहा, सी.डॉट एक्सचेंजों को एनजीएन एक्सचेंजों में तब्दील करने पर बहुत कम खर्च आएगा, जबकि आयातित प्रौद्योगिकी पर आधारित एक्सचेंजों पर थोड़ी अधिक लागत आएगी जिसके लिए हमने निविदाएं जारी की हैं।

उन्होंने कहा कि हमारा अनुमान है कि इस पर 300 से 400 करोड़ रुपये की लागत आएगी। वर्तमान में, एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल फोन पर कॉल ट्रांसफर पर शुल्क वसूला जाता है, लेकिन हम व्यक्ति के अपने घर में मौजूद होने की स्थिति में मोबाइल से लैंडलाइन पर कॉल ट्रांसफर की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध कराएंगे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 12, 2012, 15:01

comments powered by Disqus