सेवा कर अपवंचकों ने लगाया 9,872 करोड़ रुपए का चूना

सेवा कर अपवंचकों ने लगाया 9,872 करोड़ रुपए का चूना

नई दिल्ली : सरकार ने शुक्रवार को कहा कि सेवा कर अपवंचकों की वजह से चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से दिसंबर की अवधि में सरकार को 9,872 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है।

वित्त राज्यमंत्री एस एस पलानिमणिक्कम ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में कहा, ‘सेवा कर अपवंचकों की वजह से सरकारी खजाने को अप्रैल से दिसंबर के दौरान 9,872.25 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। अभी तक की गई जांच में यह आंकड़ा सामने आया है।’

उन्होंने कहा कि इस अवधि में सेवा कर चोरी के 4,133 मामले सामने आए। इस दौरान सरकार ने डिफाल्टरों से 1,969 करोड़ रुपए की राशि वसूली।

मंत्री ने कहा कि सरकार सेवा कर अपवंचकों को पता लगाने का पूरा प्रयास कर रही है, जिससे उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 8, 2013, 21:40

comments powered by Disqus