Last Updated: Tuesday, September 25, 2012, 16:31
हैदराबाद : वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी कोरियाई सहायक इकाई सैंगयॉन्ग मोटर के साथ नए वाहन प्लेटफार्म (चेसीस) के विकास के लिए 1,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
सैंगयॉन्ग मोटर कंपनी में महिंद्रा की 70 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। इसके लिए 2010 में उसने 2,105 करोड़ रुपये का निवेश किया था।
महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष (वाहन एवं कृषि क्षेत्र) पवन गोयनका ने मंगलवार को कंपनी की मिनी एसयूवी क्वांटो को पेश किए जाने के मौके पर बताया, ‘हम सैंगयॉन्ग के साथ मिलकर संयुक्त रूप से तीन उत्पाद विकसित करेंगे। इसमें हम 300 अरब कोरियाई वॉन (लगभग 1,500 करोड़ रुपये) का निवेश करेंगे।’ गोयनका ने कहा कि यह अगले तीन साल सैंगयॉन्ग के साथ सिर्फ एक उत्पाद के लिए होगा। अन्य उत्पादों पर हम और निवेश करेंगे।
उन्होंने बताया कि रेक्सटन एसयूवी भारत में पेश की जाएगी। यह भारतीय कार बाजार में सैंगयॉन्ग लेबल से पहला उत्पाद होगा। गोयनका ने कहा कि महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा सैंगयॉन्ग पेट्रोल और डीजल दोनांे के लिए नया इंजन प्लेटफार्म तैयार कर रही हैं। इसका इस्तेमाल दोनों कंपनियां करेंगी।
उन्होंने कहा कि फिलहाल सैंगयॉन्ग की 10,000 इकाइयां बेच रहे हैं। इस साल बिक्री में वृद्धि टिकी रह सकती है, क्योंकि कोरियाई और यूरोपीय बाजारों की रफ्तार सुस्त है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 25, 2012, 16:31