Last Updated: Thursday, May 31, 2012, 15:49
नई दिल्ली : सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स ने अपना बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन गैलेक्स एसथ्री गुरुवार को भारतीय बाजार पेश किया। यह स्मार्टफोन उपयोक्ता की आवाज या आंख के संकतों को भांपकर भी काम करेगा।
सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स के अध्यक्ष बीडी पर्क ने फोन पेश करते हुए कहा कि भारत कंपनी के लिए तीन शीर्ष बाजारों में से एक हैं और वह उन चुनिंदा देशों में से है जहां गैलेक्स एस थ्री पेश किया जा रहा है। सैमसंग के इस बहुप्रचारित स्मार्टफोन में 4.8 ईंच का एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें आठ मेगापिक्सल का कैमरा तथा 1.9 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें एंड्रायड 4.0 आपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है और यह आई स्कीपम संडविच (एक प्रोग्राम साफ्टवेयर) की खूबियों ये लैस है।
सैमसंग गैलेक्सी एस थ्री का भारत में अधिकतम खुदरा मूल्य 43,180 रपये है। इस फोन को खरीदने वालों को दूरसंचार सेवा कंपनी वोडाफोन से दो महीने के लिए 3जीबी प्रति महीने डाउन लोड का एक विशेष पैकेज भी पेश किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि स्मार्टफोन की बाजार में सैमसंग के इस नये फोन को लेकर लंबे समय से चर्चा थी और कंपनी भी मानती है कि इसकी बदौलत वह बाजार में अपनी भागीदारी को और मजबूत कर सकेगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 31, 2012, 15:49