Last Updated: Thursday, August 30, 2012, 00:09

बर्लिन: सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 2 लॉन्च कर दिया है। सैमसंग के इस नए उत्पाद को बर्लिन में आयोजित यूरोप के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक शो में लॉन्च किया गया। सैमसंग का गैलेक्सी नोट-2 दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्टफोन है।
पिछले दिनों एप्पल से पेटेंट की कानूनी लड़ाई में हारने के बाद सैमसंग ने अपना पहला प्रोडक्ट लॉन्च किया है। बताया जा रहा है कि हाल में एप्पल से पेटेंट की कानूनी जंग में सैमसंग की हार और एक अरब डॉलर चुकाने के अदालती फैसले का सबसे अधिक असर एंड्रॉयड मार्केट पर पड़ने की आशंका है।
इस जंग में हारने के बाद सैमसंग के कई प्रॉडक्ट्स पर पाबंदी लगाने की भी मांग उठी है। हालांकि सैमसंग का गैलेक्सी एस उन स्मार्टफोन में शुमार नहीं हैं।
इसमें 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। फोन में 3जी के अलावा 4 जी नेटवर्क सपोर्ट है। वहीं एस-वायस जैसे फीचर से भी इसे लैस किया गया है।
First Published: Wednesday, August 29, 2012, 23:57