Last Updated: Friday, October 5, 2012, 13:40
ज़ी न्यूज ब्यूरोसियोल : इलेक्ट्रानिक उपकरण की महत्वपूर्ण दक्षिण कोरियाई कम्पनी सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स ने इस वर्ष अपने टेलीविजन एवं ग्लैक्सी स्मार्टफोन्स की बिक्री पर करीब दोगुना लाभ कमाया है।
सैमसंग को इस साल रिकॉर्ड 7.3 अरब डॉलर का लाभ हुआ है।
सैमसंग को बाजार में अपनी प्रतिद्वंद्वी कम्पनी ऐप्पल से कड़ी प्रतिसपर्धा का सामना करना पड़ रहा है। इस साल सैमसंग को रिकॉर्ड 28 खरब डॉलर का लाभ होने उम्मीद जताई गई है। कम्पनी यदि यह लक्ष्य हासिल कर लेती है कि अगले साल की शुरुआत में सैमसंग के 206000 कर्मचारियों के भुगतान में वृद्धि हो सकती है।
First Published: Friday, October 5, 2012, 11:59