Last Updated: Friday, May 4, 2012, 14:06
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : सैमसंग ने गुरुवार को लंदन में अगली पीढ़ी का अपना बहुप्रतीक्षित गैलेक्सी एस- 3 फोन लॉन्च कर दिया। इसके जून के पहले हफ्ते में भारत में लांच होने की संभावना है। इस फोन की बाजार में कीमत 34000 से 38000 के बीच होगी।
720पी, आईजीबी रैम, 16/23जीबी स्टोरेज के साथ 4.8 इंच सुपर एमोल्ड स्क्रीन वाले इस फोन में माइक्रो एसडी कार्ड, 8 एमपी कैमरा बर्स्ट मोड, जीरो शटर लैग, बैकलिट सेंसर, 2,100 एमएच बैटरी, वाईफाई, 3जी और ब्लू टूथ जैसे खास फीचर से लैस है। इस फोन की चौड़ाई 8.6 एमएम तथा वजन 133 ग्राम है।
गैलेक्सी एस-3 की सबसे बड़ी विशेषता है इसकी यूजर के आई मूवमेंट को ट्रेक करने की क्षमता। सैमसंग ने इस विशेषता को स्मार्ट स्टे नाम दिया गया है। इस फोन में एस वॉयस भी है जिससे वायस कमांड से यूजर्स कई काम कर सकेगा। गैलेक्सी एस-3 एंड्रोइड के नए वर्जन आइसक्रीम सैंडविच पर चलता है।
गैलेक्सी एस-3 उन चुनिंदा फोन में से एक है जिसकी सबसे अधिक प्रतीक्षा की जा रही है। इसने एस-2 की जगह ली है। सैमसंग ने फरवरी में कहा था कि पिछले साल अप्रैल में लांच होने के बाद से कंपनी ने गैलेक्सी एस-2 के दो करोड़ फोन बेचे हैं।
First Published: Friday, May 4, 2012, 19:42