Last Updated: Friday, March 15, 2013, 15:10
ज़ी न्यूज ब्यूरोन्यूयॉर्क: दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने अपना स्मार्टफोन गैलैक्सी एस-4 गुरूवार को लॉन्च कर दिया। एप्पल आईफोन, नोकिया लूमिया-920, सोनी एक्सपीरीया जेड की टक्कर में उतारा गया यह स्मार्टफोन एंड्रोयायड के लेटेस्ट वर्जन जैली बीन और नेक्स्ट जोनेरेशन हार्डवेयर से लैस है।
फिलहाल सैमसंग ने इसकी कीमत तय नहीं की है। यह बाजार में बिक्री के लिए अप्रैल तक उपलब्ध होगा। भारत में यह कब लॉन्च होगा इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन माना जा रहा है कि अप्रैल से जून तक चह बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है।
सैमसंग के अध्यक्ष एवं प्रमुख (सूचना प्रौद्योगिकी और मोबाइल संचार) जे के शिन ने मैनहैटन में कहा ‘‘गैलेक्सी एस4 की सभी विशेषताएं विश्व भर के ग्राहकों की जरूरत और मांग के आधार पर विकसित की गई हैं।’’ उन्होंने कहा कि गैलेक्सी की सफल श्रृंखला पेश होने के बाद यह फोन आम लोगों की प्रेरणा से बने फोन का एक और प्रमाण है।
इस स्मार्टफोन में इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो कंपनी ने इसमें तीन वर्जन उतारे हैं - 16 जीबी, 32 जीबी और 64 जीबी। साथ ही फोन में 64 जीबी के माइक्रो एसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकेगा। फोन का वजन 130 ग्राम है और बैट्री 2600 एमएएचह है।
सैमसंग एस4 को लेकर दुनियाभर में जोश है। यह बात किसी से छिपी नहीं कि सैमसंग के गैलेक्सी एस2 और एस3 ने स्मार्ट फोन की दुनिया का नक्शा ही बदल डाला है। यही वह पहले फोन थे जिन्होंने सही मायनों में एप्पल के आईफोन टक्कर दी है लिहाजा सैमसंग गैलेक्सी एस4 से उम्मीदें बढ़ चुकी हैं। अब खरीदार इसके बाजार में उपलब्ध होने का इंतजार कर रहे हैं।
सैमसंग गलैक्सी एस-4 की खूबियां*स्क्रीन -कोर्निंग गोरिल्सा ग्लास 2 स्क्रीन 2 प्रोडेक्शन के साथ। मस्टीटच और टचविज यूआई
*डिस्पले - 4.99- इंच एचडी रिजॉल्यूशन (1080 x 1920 पिक्सर)
*ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रायड 4.2.1
*प्रोसेसर - क्वाड कोर 1.8 गीगा हर्ड्ज
*रैम- 2जीबी
*मेमोरी- 16 जीबी इंटरनल,64 जीबी तक एक्सपैंडेबल (साथ में माइक्रो एसडी कार्ड)
*कैमरा -1.3 एमपी (LED फ्लैश के साथ), साथ में 2.1 एमपी का फ्रंट कैमरा
*वीडियो- 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग
First Published: Friday, March 15, 2013, 09:59