सैमसंग हैंडसेटों पर बैन मामले की सुनवाई दिसंबर में

सैमसंग हैंडसेटों पर बैन मामले की सुनवाई दिसंबर में

सैमसंग हैंडसेटों पर बैन मामले की सुनवाई दिसंबर में
सैन फ्रांसिस्को : एप्पल और सैमसंग के बीच चर्चित विवाद की सुनवाई के लिए अदालत ने छह दिसंबर की तारीख तय की है। यह मामला पेटेंट उल्लंघन के मामले में अमेरिकी फर्म को हुए नुकसान की भरपाई और अमेरिकी बाजार में सैमसंग के आठ फोनों पर प्रतिबंध के बारे में होनी है।

जज लूसी कोह ने कल जारी किए आदेश में कहा कि वह शुरुआती आदेश के बजाय सीधे एप्पल की उस अर्जी पर सुनवाई करेंगी जिसने दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग के कुछ फोनों की बिक्री पर स्थाई प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

सुनवाई में इस बात पर भी बहस होगी कि क्या ज्यूरी द्वारा सैमसंग पर लगाए गए एक अरब डालर के जुर्माने को तिगुना किया जाए।

दरअसल पिछले सप्ताह ज्यूरी ने पाया था कि सैमसंग ने आईफोन के लिए एप्पल के पेटेंट का उल्लंघन जानबूझकर किया है। इसलिए जज इस दंडात्मक राशि को तिगुना कर सकते हैं। एप्पल ने अदालत से सैमसंग के नए गैलेक्सी रेंज के 4जी हैंडसेटों और ड्रॉइड चार्ज हैंडसेटों पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया था। इस मामले में सैमसंग का नया गैलेक्सी एस 3 शामिल नहीं हैं। हालांकि, इस हैंडसेट के खिलाफ एक अलग मामला चल रहा है।

एप्पल ने सान जोस, कैलिफोर्निया की अमेरिकी जिला अदालत में गैलेक्सी एस 4जी, गैलेक्सी एस2 एटीएंडटी माडल, गैलेक्सी एस2 स्काईरॉकेट, गैलेक्सी एस2 टी-मोबाइल माडल, गैलेक्सी एस2 एपिक 4जी, गैलेक्सी एस शोकेस, ड्राइड चार्ज तथा गैलेक्सी प्रिवेल पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 30, 2012, 11:29

comments powered by Disqus