Last Updated: Friday, June 7, 2013, 20:51
मुंबई : सर्राफा उद्योग का कहना है कि सरकार द्वारा सोने के आयात पर अंकुश लगाने के प्रयासों से इसकी तस्करी बढ़ेगी। इस उद्योग के एक अधिकारी का मानना है कि 2013 में सोने के कुल आयात में तस्करी वाले सोने का हिस्सा 30 प्रतिशत तक रह सकता है।
ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी ट्रेड फेडरेशन (जीजेएफ) के पूर्व चेयरमैन बच्छराज बमालवा ने कहा, ‘आयात पर इन सभी पाबंदियों से सोने की मांग कम नहीं होगी, उल्टे तस्करी को बढ़ावा मिलेगा।’ वर्ष 2012 में देश में 200 टन सोने की तस्करी हुई थी और उद्योग का अनुमान है कि 2013 में यह आंकड़ा 300 टन तक जा सकता है, जो कुल आयात का 30 प्रतिशत बैठेगा।
रिजर्व बैंक ने सोने के आयात को लेकर बैंकों के साथ-साथ अन्य एजेंसियों पर भी कई नई पाबंदियां लगाई हैं। केंद्र ने भी सोने पर आयात शुल्क 6 से बढ़ाकर 8 प्रतिशत कर दिया है। सरकार और रिजर्व बैंक सोने के आयात पर अंकुश के लिए कदम उठा रहे हैं। सोने के ऊंचे आयात की वजह से 2012-13 की तीसरी तिमाही में चालू खाते का घाटा सकल घरेलू उत्पाद के 6.7 प्रतिशत के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 7, 2013, 20:51