Last Updated: Friday, December 9, 2011, 12:19
नई दिल्ली : वैविश्क संकेतों के बीच स्टाकिस्टों की भारी बिकवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव नई ऊंचाई छूने के बाद शुक्रवार को 230 रुपये की गिरावट के साथ 29,310 रुपये प्रति दस ग्राम बोले गए। औद्योगिक इकाइयों और आभूषण निर्माताओं की मौजूदा उच्च स्तर पर मांग कमजोर पड़ने से चांदी के भाव 750 रुपये की गिरावट के साथ 55,500 रूपये किलो रह गए।
बाजार सूत्रों के अनुसार, स्टाकिस्टों की भारी बिकवाली और कमजोर वैश्विक रूख से सोने की कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक मंदी के बीच न्यूर्याक में कल रात सोने के भाव 37.30 डालर टूट कर 17,05.80 डालर और चांदी के भाव 2.61 प्रतिशत गिरकर 31.66 डलार प्रति औंस रह गए। घरेलू बाजार में सोना 99.9 शुद्ध और 99.5 शुद्ध के भाव 230 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 29,310 रुपये और 29,170 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए।
गिन्नी के भाव 50 रुपये ट्रट कर 23,350 रूपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए। चांदी तैयार के भाव 750 रुपये की गिरावट के साथ 55,500 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 920 रुपये की हानि के साथ 56,430 रुपये किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 1500 रुपये टूट कर 61,500/62,500 रुपये प्रति सैंकड़ा बंद हुए।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 9, 2011, 19:49