Last Updated: Monday, April 30, 2012, 15:10
नई दिल्ली : विदेशों में तेजी के बीच मौजूदा शादी.विवाह सीजन के मद्देनजर स्टाकिस्टों और आभूषण निर्माताओं की लगातार लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव 50 रूपये की तेजी के साथ 29590 रूपये प्रति दस ग्राम की की नयी उंचाई को छू गए।
विदेशी बाजारों में सोने की कीमतों में लगातार पांचवें दिन तेजी आई । जिसका असर स्थानीय बाजार धारणा पर पड़ा । मल्टिकमोडिटी एक्सचेंज में सोने के दिसम्बर सौदों के वायदा भाव 0.21 प्रतिशत बढ़कर 30247 रूपये प्रति दस ग्राम तक जा पहुंचे। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा कि चौतरफा समर्थन के चलते सोने की कीमतों में लगातार तेजी आ रही है।
उन्होंने कहा कि यूरो में सरकारी रिण संकट के बीच सोने की मांग बढ़ी है । डालर की तुलना में रूपया कमजोर होने के कारण डालर मूल्य में सोना रिकार्ड उंचाई तक जा पहुंचा। लंदन में सोने के भाव 0.1 प्रतिशत बढ़कर 1665.23 डालर प्रति औंस हो गये।
घरेलू बाजार में सोना 99.9 शुद्ध और 99.5 शुद्ध के भाव 50 रूप्ये की तेजी के साथ क्रमश: 29590 रूप्ये 29450 रूप्ये प्रति दस ग्राम बंद हुए । गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 23650 रूपये प्रति आठ ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए। चांदी तैयार के भाव 400 रूपये की तेजी के साथ 56900 रूपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 90 रूपये चढ़कर 55965 रूपये प्रति किलो बंद हुए।
सीमित कारोबार के दौरान चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 65000:66000 रूपये प्रति सैंकड़ा अपरिवर्तित बंद हुए। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 30, 2012, 20:40