सोना 6 माह के निचले स्तर पर - Zee News हिंदी

सोना 6 माह के निचले स्तर पर




दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गिरावट के बीच स्टाकिस्टों द्वारा बाजार से हाथ खींचने के कारण दिल्ली सर्राफा बाजारमें गुरुवार को सोना औंधे मुंह गिरा और इसके भाव 920 रुपए की गिरावट के साथ 28140 रुपए प्रति दस ग्राम बोले गये। यह छह महीने का निचलता स्तर है।

 

बाजार सूत्रों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतें लुढ़की जिसका असर स्थानीय बाजार धारणा पर पड़ा। इसी तरह (एमसीएक्स) में मासिक निपटान के कारण सटोरियों ने चांदी में बिकवाली की जिससे इसके भाव 2200 रुपए टूटकर 58300 रुपए किलो रह गये।

 

अंतरराष्ट्रीय बाजारमें सोने केभाव 100 डॉलर टूटकर 1700 डॉलर के स्तर से भी नीचे चले गये। इस बात के संकेत हैं कि फेडरल रिजर्व अमेरिकी अर्थ व्यवस्था में नई जान फूंकने के लिए प्रोत्साहन पैकेज शायद नहीं दे।
न्यूयार्क में कल रात सोने केभाव 100 डॉलर लुढ़ककर 1688.40 डॉलर प्रति औंस रह गये जो 25 जनवरी के बाद का निचला स्तर है। बाजार सूत्रों ने बताया कि मौजूदा उच्चस्तर के कार फुटकर कारोबारी बाजार से दूर रहे।

 

घरेलू बाजार में सोना 99.9 शुद्ध और 99.5 शुद्ध केभाव 920 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 28140 रुपए और 28000 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी केभाव 50 रुपए टूटकर 23500 रुपए प्रति आठ ग्राम बंद हुए।

 

चांदी तैयार के भाव 2200 रुपए की गिरावटके साथ 58300 रुपए और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी केभाव 1570 रुपए टूटकर 59600 रुपए प्रतिकिलो बंद हुए। मौजूदा उच्च स्तर पर मांग कमजोर पड़ने से चांदी सिक्का 2000 रुपए की गिरावट के साथ 72000-7300 0रुपए प्रति सैकड़ा बंद हुआ।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 1, 2012, 21:00

comments powered by Disqus