Last Updated: Thursday, September 5, 2013, 18:09
कोलकाता : उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक्स क्षेत्र की दिग्गज सोनी इंडिया ने आज कहा कि रुपया में गिरावट से हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए वह जल्द ही अपने सभी वर्गों के उत्पादों के दाम बढ़ाएगी।
सोनी इंडिया के बिक्री प्रमुख सुनील नय्यर ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘रुपया में जारी गिरावट के चलते कंपनी अपने उत्पादों के दाम बढ़ाएगी।’ ब्राविया सीरीज के तहत फ्लैट पैनल टीवी और साइबर शॉट सीरीज के तहत डिजिटल कैमरे बेचने वाली कंपनी अन्य देशों से उत्पादों का आयात करती है। कंपनी वायो सीरीज के तहत नोटबुक व एक्सपेरिया सीरीज के तहत स्मार्टफोन की भी बिक्री करती है।
नय्यर ने कहा कि रपया कमजोर होने से कंपनी का मार्जिन प्रभावित हो रहा है जिससे कीमतें बढ़ाने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘कीमतों में मामूली बढ़ोतरी की जाएगी जो ग्राहकों पर कोई खास बोझ नहीं डालेगा।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 5, 2013, 18:09