सोनी का स्मार्टफोन एक्सपेरिया भारत में लॉन्च-Sony Xperia Z launched in India; priced at Rs 38,990

सोनी का स्मार्टफोन एक्सपेरिया भारत में लॉन्च हुआ

सोनी का स्मार्टफोन एक्सपेरिया भारत में लॉन्च हुआज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: सोनी ने बुधवार को स्मार्टफोन एक्सपेरिया (Xperia) जेड और जेडएल भारत में लॉन्च कर दिया है। इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत 38,990 और 36,990 रुपये हैं।

सोनी का यह स्मार्टफोन जापान में फरवरी के महीने में बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ और अब यह दुनिया के 60 देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। लोकप्रिय ऑनलाइन रिटेल साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर ये दोनों स्मार्टफोन प्री-ऑर्डर के लिए मौजूद है।

दोनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड 4.1 पर चलते हैं। इनमें 5 इंच का स्क्रीन डिसप्ले, 2जीबी रैम, एस4 क्वैडकौर प्रोसेसर, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2एमपी का फ्रंट कैमरा लगा है। 16जीबी की इंटर्नल स्टोरेज मेमोरी के साथ इनमें ब्लूटूथ 4.9, एनएफसी और वाई-फाई कनेक्टिविटी की सुविधा दी गयी है। दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स एक जैसे ही हैं लेकिन 7.9एमएम का एक्सपेरिया जेड धूल और जल निरोधक (वाटरप्रूफ) होने के कारण महंगा है।

सोनी एक्सपेरिया जेड

प्रोसेसर - 1.5 GHz क्वाड कोर कैट प्रोसेसर
डिस्पले - 5-इंच, 1080 x 1920 पिक्सल
ओएस – एंड्रायड 4.1
रैम – 2जीबी
कैमरा : 13 एमपी पीछे का; 2.2 एमपी आगे का t
स्टोरेज- 16जीबी इंटरनल , 32जीबी तक एक्सपैंडेबल
कनेक्टेविटी - ब्लूटूथ 4.0, एनएफसी, वाई-फाई


सोनी एक्सपेरिया जेडएल

डिस्पले- 5-इंच,1080 x 1920 पिक्सल
रैम- 2जीबी
कैमरा-13 एमपी पीछे का,2 एमपी आगे का
ओएस – एंड्रायड 4.1
स्टोरेज- 16जीबी इंटरनल,एक्सपैंडेबल 32जीबी
कनेक्टेविटी - ब्लूटूथ 4.0, एनएफसी, वाई-फाई


First Published: Wednesday, March 6, 2013, 21:14

comments powered by Disqus