सोनी भी लाएगी टेबलेट कंप्यूटर - Zee News हिंदी

सोनी भी लाएगी टेबलेट कंप्यूटर

नई दिल्ली : टेबलेट कंप्यूटर खंड में छिड़ी जंग व प्रतिस्पर्धा और कड़ी होने वाली है क्योंकि जापानी कंपनी सोनी भी टेबलेट कंप्यूटर पेश करने की तैयारी में है.
सोनी इंडिया के प्रबंध निदेशक मासारू तामागावा ने बुधवार को एक सवाल के जवाब में यह संकेत दिया. उन्होंने कहा कि कंपनी इसके लिए तैयारी कर रही है.

उल्लेखनीय है कि मोबाइल क्रांति के बाद इन दिनों भारतीय बाजार में टेबलेट कंप्यूटरों की लड़ाई छिड़ी हुई है. एप्पल, सैमसंग, डेल, एचपी तथा मोटोरोला जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के बाद रिलायंस कम्युनिकेशंस, भारती एयरटेल की बीटल भी अपने टेबलेट उतार चुकी है. हाल ही में बंगलूर की लक्ष्मी एक्सेस कम्युनिकेशंस (लेक्स) ने 6,250 रपये की शुरुआती कीमत वाला टेबलेट उतारा था.

टेबलेट कंप्यूटर स्लेटनुमा आकार का छोटा टचस्क्रीन कंप्यूटर होता है जिसमें ईमेल से लेकर सोशल नेटवर्क, संगीत सुनने व फिल्में देखने का आनंद लिया जा सकता है.

First Published: Wednesday, August 24, 2011, 17:24

comments powered by Disqus