सोने का आयात कम करने की कवायद जारी

सोने का आयात कम करने की कवायद जारी

सोने का आयात कम करने की कवायद जारीनई दिल्ली : सोने का बढ़ता आयात और इससे चालू खाते के घाटे के बढ़ते अंतर को लेकर चिंतित वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि सरकार सोने को और महंगा कर इसके आयात पर अंकुश लगाने के उपायों पर विचार कर रही है।

उन्होंने यहां संवाददाताओं को बताया कि सोने की मांग में नरमी लाना आवश्यक हो गया है हमारे पास सोने का आयात और महंगा करने के अलावा कोई चारा नहीं है। यह मामला सरकार के विचाराधीन है। चिदंबरम ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीने के दौरान चालू खाता घाटा बढ़कर 38.7 अरब डालर या जीडीपी का 4.6 प्रतिशत पहुंच गया है। इसमें सोने के आयात का प्रमुख योगदान है जो बढ़कर 20.25 अरब डालर पहुंच गया।

भारत के तेजी से बढ़ते चालू खाते के घाटे में सोने की एक बड़ी हिस्सेदारी है। वर्ष की दूसरी तिमाही जुलाई.सितंबर में चालू खाते का घाटा बढ़कर रिकार्ड उंचाई जीडीपी के 5.4 प्रतिशत या 22.3 अरब डालर पर पहुंच गया।

चालू वित्त वर्ष में हालांकि, अप्रैल-सितंबर के दौरान 20.2 अरब डालर मूल्य के सोने का आयात पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 30.3 प्रतिशत कम है। वित्त वर्ष 2011.12 की संपूर्ण अवधि में सोने का आयात 56.2 अरब डालर रहा था। (एजेंसी)


First Published: Wednesday, January 2, 2013, 16:01

comments powered by Disqus