Last Updated: Tuesday, March 26, 2013, 22:42

नई दिल्ली : रेलवे में यात्रा करने वालों को अगले सोमवार से ज्यादा पैसा खर्च करना होगा क्योंकि तत्काल शुल्क, आरक्षण शुल्क, रद्दीकरण शुल्क, सुपरफास्ट शुल्क और लिपिकीय शुल्क में बढोत्तरी एक अप्रैल से लागू होगी।
वर्ष 2013-14 के रेल बजट में इस बारे में घोषणा की गई थी। रेल मंत्री पवन बंसल ने पिछले महीने संसद में वर्ष 2013 14 का रेल बजट पेश किया था। इस बजट में हालांकि यात्री किराये में कोई बढोत्तरी का प्रस्ताव नहीं किया गया था। द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी में आरक्षण शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन वातानुकूलित श्रेणियों में पंद्रह रूपये से 25 रूपये की बढोत्तरी की गई है।
इसी तरह सुपरफास्ट गाड़ियों के पूरक शुल्कों में पांच रुपये से लेकर 25 रुपये तक की बढोत्तरी की गई है। कंफर्म टिकट रद्द कराने के शुल्क में दस रुपये से 50 रुपये तक की बढोत्तरी की गई है जबकि प्रतीक्षासूची और आरएसी के टिकट को रद्द कराना पांच रुपये से दस रूपया मंहगा हो जाएगा। तत्काल शुल्क में किए गए संशोधन के मुताबिक अब शयनयान श्रेणी में यात्रा करने के लिए न्यूनतम तत्काल शुल्क 90 रुपये और अधिकतम 175 रुपये अदा करना होगा। इसी तरह वातानुकूलित कुर्सी यान में यह क्रमश: सौ रुपये और दो सौ रुपये होगा, जबकि वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 250 रुपये और 350 रुपये, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 300 और 400 रुपये तथा एक्जीक्यूटिव श्रेणी में यह 300 रुपये और 400 रुपये होगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 26, 2013, 22:42