Last Updated: Tuesday, March 6, 2012, 08:20
बेंगलुरु : करीब 30 फीसदी बड़ी कंपनियां 2014 तक कर्मचारियों द्वारा सोशल नेटवर्किंग साइट के उपयोग पर रोक लगाएंगी। वहीं 2010 में करीब 50 फीसदी कंपनियों ने इन पर रोक लगाई हुई थी। यह बात तकनीकी अनुसंधान कंपनी गार्टनर ने कही। कंपनी ने यहां जारी एक बयान में कहा कि सोशल मीडिया के उपयोग पर रोक हर साल 10 फीसदी कम हो रही है।
गार्टनर के उपाध्यक्ष (अनुसंधान) एंड्रयू ने कहा, ‘जिन संगठनों में सोशल मीडिया का उपयोग औपचारिक तौर पर पूरी तरह से बंद है, वहां भी यह बंद पूरी तरह से लागू नहीं हो पाता।’ बयान में कहा गया है, ‘विपणन जैसे कुछ विभाग और कुछ प्रक्रियाओं में बाहरी सोशल नेटवर्किंग साइट का उपयोग जरूरी होता है और कर्मचारी स्मार्टफोन जैसे व्यक्तिगत उपकरणों के जरिए इन पर लगी रोक का उल्लंघन कर ही देते हैं।’
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 6, 2012, 13:50