सौर नीति पर अमेरिका को जवाब देगा भारत

सौर नीति पर अमेरिका को जवाब देगा भारत

नई दिल्ली : भारत विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में अमेरिका की भेदभाव संबंधी शिकायत पर 10 दिन के भीतर जवाब देगा। अमेरिका का आरोप है कि भारत के राष्ट्रीय सौर मिशन में अमेरिकी उत्पादों के मामले में भेदभाव किया जा रहा है।

वाणिज्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव राजीव खेर ने कल एक बयान में कहा, ‘अमेरिका ने भारत के राष्ट्रीय सौर मिशन से जुड़ी बातों के मामले में परामर्श मांगा है। निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार भारत को 10 दिन के भीतर जवाब देना है। हमें नोटिस मिला है और हम निर्धारित समय सीमा में इसका जवाब देंगे।’

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) ने आरोप लगाया है कि भारत का सौर ऊर्जा कार्यक्रम अमेरिकी उपकरणों के मामले में भेदभाव कर रहा है। भारतीय सौर उर्जा कार्यक्रम के तहत सौर उर्जा उत्पादकों के लिये जरूरी है कि वे स्थानीय रूप से निर्मित सेल का उपयोग करे और उन कंपनियों को सब्सिडी की पेशकश की जाती है जो घरेलू उपकरणों का उपयोग करते हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 8, 2013, 13:50

comments powered by Disqus