स्टेट बैंक ने ब्याज दरें घटाईं

स्टेट बैंक ने ब्याज दरें घटाईं

स्टेट बैंक ने ब्याज दरें घटाईंमुंबई : रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा से पहले ही देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने कर्ज पर ब्याज दरों में आधा से लेकर साढ़े तीन प्रतिशत तक कटौती की शुक्रवार को घोषणा की।

ब्याज दरों में यह कटौती मुख्यतौर पर लघु एवं मध्यम उद्यमों और कृषि क्षेत्र को दिए जाने वाले कर्ज पर की गई।
बैंक ने हालांकि, आवास तथा खुदरा ऋण की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। स्टेट बैंक का कहना है कि ये दरें पहले ही काफी नीची और प्रतिस्पर्धी हैं।

स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक व समूह कार्यकारी (नेशनल बैंकिंग) ए. कृष्णकुमार ने ब्याज दर में कटौती की घोषणा की और कहा कि बैंक की आधार दर 10 प्रतिशत पर यथावत रहेगी।

बैंक ने ब्याज में यह कमी ऐसे समय में की है जबकि केंद्रीय बैंक सोमवार को अपनी ऋण व मौद्रिक नीति की मध्य तिमाही समीक्षा करने जा रहा है। समीक्षा में रिजर्व बैंक की अल्पकालिक ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद है। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 15, 2012, 19:55

comments powered by Disqus