Last Updated: Sunday, December 16, 2012, 13:06
दिल्ली : आस्ट्रेलिया का स्टेवेल हास्पिटैलिटी ग्रुप भारत में अगले पांच साल के दौरान 50 होटल खोलेगा।
पार्क रेजिस और लेजर इन होटल का परिचालन करने वाली कंपनी ने कहा कि भारत में विस्तार की बड़ी संभावना है क्योंकि यह चीन के साथ वृद्धि दर्ज कर रही बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से है।
स्टेवेल हास्पिटैलिटी ग्रुप के मुख्य कार्यकारी एवं प्रबंध निदेशक सायमन वान ने कहा,‘हम अगले पांच साल में 50 होटल खोलेगा। हम इस पर पांच करोड़ डॉलर (270 करोड़ रुपए) का निवेश करेंगे।’
उन्होंने कहा कि होटल में तीन तरह के कारोबार का मिश्रण होगा जो कंपनी करती है। एक तिहाई होटल प्रबंधन अनुबंध के तहत होंगे जबकि अन्य एक तिहाई हिस्सा पट्टे पर दिया जाएगा और शेष तिहाई हिस्से को कंपनी वित्तीय सहायता देगी।
पहले चरण में होटल हैदराबाद, ग्रेटर नोएडा, रायपुर और गोवा में बनेंगे। स्टेवेल हास्पिटैलिटी ग्रुप के प्रबंध निदेशक (भारत) रोहित विज ने कहा,‘गोवा का होटल पार्क रेजिस के तहत बनेगा जो हमारा चार सितारा लग्जरी खंड है। अन्य तीन होटल लेजर इन ब्रांड के तहत बेंगे जो तीन और साढ़े तीन सितारा होटल होंगे।’
उन्होंने कहा कि ये चारों होटल 2014 तक परिचालन करने लगेंगे। पार्क रेजिस में 100 से 300 कमरे होंगे जबकि लेजर इन में 70 से 150 कमरे होंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 16, 2012, 13:06