Last Updated: Wednesday, February 29, 2012, 08:59
नई दिल्ली : स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक इंडिया का 2011 का परिचालन लाभ इससे पिछले साल से तीन प्रतिशत कम हो कर 9.8 करोड़ डालर का रहा। बैंक ने कहा है कि इस साल उसका मुनाफा बढेगा।
बैंक ने वर्ष 2011 के वित्तीय निष्पादन के बारे में बुधवार को एक बयान में कहा कि परिचालन मुनाफा 30 लाख डॉलर या तीन फीसदी घटकर 9.8 करोड़ डालर पर आ गया। इसके प्रवर्तक ब्रिटेन के स्टैंडर्ड चार्टर्ड समूह का वाषिर्क लाभ 12 फीसदी बढ़कर 4.74 अरब डालर रहा। समूह को 2010 में 4.23 अरब डालर का मुनाफा हुआ था।
बैंक के भारतीय परिचालन की आय एक वर्ष पूर्व की तुलना में दो फीसदी घटकर 48.2 करोड़ डॉलर रह गई।
बैंक ने आय में गिरावट के लिए बढ़ती ब्याज दर और बढ़ती प्रतिस्पर्धा को जिम्मेदार बताया है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 29, 2012, 14:29