Last Updated: Tuesday, March 12, 2013, 15:33

लखनऊ: किफायती उड़ान सेवा देने वाली विमानन कम्पनी स्पाइसजेट ने लखनऊ से खाड़ी देश शारजाह के लिये सीधी सेवा की शुरुआत कर दी है।
स्पाइसजेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नील मिल्स ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि लखनउ से शारजाह के लिये कम्पनी के पहले विमान ने कल उड़ान भरी। दोनों ओर से यह सेवा हफ्ते में चार-चार दिन उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने बताया कि सस्ती दरों पर सेवा देने वाली कम्पनी होने के नाते स्पाइसजेट का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को हवाई सफर कराना है। कम्पनी के नेटवर्क में लखनउ का 53वां स्थान है जहां से स्पाइसजेट की उड़ान का परिचालन शुरू किया गया है। भविष्य में लखनउ से कई अन्य जगहों की भी सेवाएं शुरू की जाएंगी।
मिल्स ने बताया कि घरेलू मार्ग पर भी कम्पनी ने लखनउ से दिल्ली को हवाई सेवा से जोड़ने के लिये हफ्ते में चार दिन उड़ान सेवा शुरू की है।
उन्होंने कहा कि कम्पनी इस वक्त दक्षिण-पश्चिम एशियाई बाजार पर ध्यान केन्द्रित कर रही है और उसने गत सात मार्च को शारजाह से वाराणसी के बीच विमान सेवा भी प्रारम्भ की है।
मिल्स ने बताया कि पिछले 30 महीनों के दौरान कम्पनी ने अपने बेड़े में 30 विमानों का इजाफा किया है जो उसकी तरक्की की कहानी बयान करता है।
देश में विमानन क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की काफी सम्भावना बताते हुए उन्होंने कहा कि भारत में इस क्षेत्र से जुड़ी ढांचागत सुविधाओं की कमी है लिहाजा एफडीआई का स्वागत ही किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 12, 2013, 15:33