Last Updated: Saturday, February 23, 2013, 08:35

नई दिल्ली : संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री मिलिन्द देवड़ा ने कहा कि सरकार अगर आधार मूल्य पर पूरा स्पेक्ट्रम बेचती है तो उसे 43,011 करोड़ रुपये की प्राप्ति होगी।
सरकार ने नवंबर में जो स्पेक्ट्रम नहीं बिक पाया उसकी मार्च में नीलामी की घोषणा की है। एयरटेल, वोडाफोन और लूप मोबाइल जैसे परिचालकों के पास मौजूदा स्पेक्ट्रम के लाइसेंस का वर्ष 2014 में नवीनीकरण होना है और इन स्पेक्ट्रमों की भी नीलामी की जायेगी।
देवड़ा ने राज्यसभा को एक लिखित उत्तर में बताया कि अगर नीलामी के लिए रखे गये स्पेक्ट्रम को आरक्षित मूल्य पर बेच दिया जाता है तो इससे 43,011 करोड़ रुपये की प्राप्ति होगी। सरकार ने सीडीएमए स्पेक्ट्रम के आधार मूल्य में 50 प्रतिशत तथा अनबिके जीएसएम स्पेक्ट्रम के आधार मूल्य में 30 प्रतिशत की कटौती की है। 900 मेगाहर्ड्ज में स्पेक्ट्रम की कीमत 1800 मेगाहर्ड्ज के स्पेक्ट्रम की कीमत के दोगुनी निर्धारित की गई है।
स्पेक्ट्रम के लिए बोली 11 मार्च से शुरु होगी जिसके लिए कंपनियां 25 फरवरी तक आवेदन कर सकती हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 23, 2013, 08:35