Last Updated: Monday, August 27, 2012, 20:45

नई दिल्ली : सरकार ने सोमवार को कहा कि दूरसंचार कंपनियों के पास अब प्रस्तावित स्पेक्ट्रम नीलामी की तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय है क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने अंतिम तारीख को चार महीने से अधिक बढ़ाने के उसके प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने 2जी स्पेक्ट्रम की नीलामी की प्रक्रिया पूरी करने की अवधि सोमवार को 11 जनवरी, 2013 तक बढ़ा दी। न्यायालय की खंडपीठ ने दूरसंचार विभाग के सचिव आर चंद्रशेखर के हलफनामे के अवलोकन के बाद नीलामी प्रक्रिया पूरी करने की अवधि बढाने का आदेश दिया।
इसके साथ ही मौजूदा 2जी स्पेक्ट्रम लाइसेंस के संचालन की अवधि भी सात सितंबर से बढ़कार 18 जनवरी, 2013 कर दी है।
दूरसंचार सचिव आर चंद्रशेखर ने कहा, हमें भरोसा है कि इस कार्य्रकम से नीलामी जल्दी करने की जरूरत तथा संभावित भागीदारों को नीलामी में भाग लेने के लिए पर्याप्त समय देने की आवश्यकता के बीच बेहतर संतुलन सधेगा।
उन्होंने कहा कि इच्छुक कंपनियों को नीलामी में भाग लेने के लिए धन की व्यवस्था करनी होगी।
उन्होंने उच्चतम न्यायालय द्वारा सरकार की याचिका स्वीकार करने पर खुशी जताई ओर कहा कि नीलामी का काम उच्चतम न्यायालय द्वारा तय समय सीमा के अनुसार ही किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि नीलामी 12 नवंबर से पहले शुरू होगी और पहले 1800 मेगाहट्र्ज के लिए नीलामी की जाएगी। सारी प्रक्रिया को लगभग 40 दिन में पूरा कर लिया जाएगा।
दूरसंचार विभाग ने इस स्पेक्ट्रम नीलामी प्रक्रिया के बारे में सूचना ज्ञापन (पत्रक) आज जारी किया जिसमें पूरा ब्यौरा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 27, 2012, 20:45