Last Updated: Tuesday, September 24, 2013, 14:04
नई दिल्ली : दूरसंचार विभाग तीसरे दौर की स्पेक्ट्रम नीलामी जनवरी तक कर सकता है। इससे सरकार को चालू वित्त वर्ष में कम से कम 11,000 करोड़ रुपए प्राप्त होने की उम्मीद है।
दूरसंचार सचिव एम एफ फारूकी ने कहा कि जनवरी तक, इसी वित्त वर्ष में। हमारी तैयारी इसी दिशा में है। उन्होंने यहां एक समारोह के दौरान स्पेक्ट्रम नीलामी के अगले दौर के कार्यक्रम के बारे में पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में यह बात कही।
इस समारोह में सरकारी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियों बीएसएनएल और एमटीएनएल ने व्यावसायिक संगठनों को संयुक्त रूप से सेवा प्रदान करने और इसके लिए अखिल भारतीय स्तर पर अपने बुनियादी ढांचे की आपस में साझेदारी के समझौते पर हस्ताक्षर किए।
फारूकी ने कहा कि सरकार को चालू वित्त वर्ष में स्पेक्ट्रम नीलामी से न्यूनतम 11,000 करोड़ रपए का राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है। सरकार ने चालू वित्त वर्ष में स्पेक्ट्रम से 40,874.5 करोड़ रुपए का राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा है जिसमें नीलामी से प्राप्त राशि के अलावा एकमुश्त स्पेक्ट्रम शुल्क और सालाना नियमित लाइसेंस शुल्क शामिल है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 24, 2013, 14:04