Last Updated: Sunday, November 18, 2012, 23:24

कोलकाता : भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने रविवार को आरोप लगाया कि इस बात की संभावना है कि हाल में असफल स्पेक्ट्रम बिक्री में ‘जानबूझकर गड़बड़ी’ की गई ताकि यह दिखाया जा सके कि सरकारी खजाने को 1.76 लाख करोड़ रुपए का अनुमानित नुकसान होने का कैग का आकलन गलत था।
जोशी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘इसकी संभावना है कि इस नीलामी में जानबूझकर गड़बड़ी की गई।’ उन्होंने ‘प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों के हिस्सा नहीं लेने’ पर हैरानी जताते हुए बोली लगाने की पूरी प्रक्रिया की जांच की मांग की।
उन्होंने कहा,‘केंद्र सरकार अब देश के प्रमुख लेखा परीक्षक कैग पर हमला बोल रही है और उनका मुख्य तर्क 2जी स्पेक्ट्रम पर उसकी रिपोर्ट को लेकर है जिस पर लोकलेखा समिति में भी चर्चा हुई थी।’
सरकार ने पूरे भारत में स्पेक्ट्रम की 14 हजार करोड़ रुपए का आरक्षित मूल्य रखा था लेकिन गत सप्ताह हुई नीलामी में उसे मात्र 9407.64 करोड़ रुपए प्राप्त हुए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 18, 2012, 23:24