Last Updated: Thursday, January 26, 2012, 05:44
सैन फ्रांसिस्को : एप्पल ने अपने नवीनतम आईफोन की जबरदस्त मांग के बल पर पिछले साल की चौथी तिमाही में स्मार्ट फोन बाजार में गूगल के एंड्रॉयड को पीछे छोड़ दिया।
बुधवार को जारी एक सर्वेक्षण में यह बात कही गई। बाजार शोध कम्पनी कंतार वर्ल्ड पैनल के मुताबिक पिछले साल अक्टूबर-दिसम्बर तिमाही में अमेरिकी स्मार्ट फोन बाजार में एप्पल की हिस्सेदारी पिछले साल की समान अवधि की तुलना में दोगुनी बढ़कर 44.9 फीसदी हो गई। इसी अवधि में एंड्रॉयड की हिस्सेदारी 50 फीसदी से घटकर 44.8 फीसदी हो गई।
कंतार वर्ल्ड ने कहा कि एंड्रॉयड हालांकि अभी भी वैश्विक स्मार्ट फोन बाजार में सबसे आगे है, लेकिन पिछले साल अक्टूबर में नए आईफोन 4एस लांच करने के बाद एप्पल का प्रसार अधिक तेजी से हो रहा है। एप्पल ने मंगलवार को उम्मीद से बेहतर तिमाही परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि पिछले साल की चौथी तिमाही में उसने कुल 3.704 करोड़ आईफोन की रिकार्ड बिक्री की, जो इससे पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 128 फीसदी अधिक है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 26, 2012, 11:15