Last Updated: Wednesday, April 25, 2012, 17:18
नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने विश्व मलेरिया दिवस के मौके पर बुधवार को देश में पहली स्वदेशी मलेरिया रोधी दवा जारी किया और दवाओं की पहुंच तथा खरीद को सुनिश्चित करने पर जोर दिया। आजाद ने राज्यों से अनुरोध किया कि इस बीमारी को खत्म करने में और ज्यादा सक्रिय रूप से काम करें।
रैनबैक्सी द्वारा बनाई गई मलेरिया रोधी स्वदेशी दवा स्यनरिअम को पेश करते हुए आजाद ने कहा कि मैं आशा करता हूं कि कंपनी इस दवा का दाम खरीदने योग्य रखेगी ताकि गरीब और जरूरतमंद लोग इसे ले सकें क्योंकि गरीब इससे सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 25, 2012, 22:48