Last Updated: Thursday, August 30, 2012, 23:22
नई दिल्ली: सोने की कीमत में काफी अधिक वृद्धि से मौजूदा कारोबारी साल की पहली तिमाही में देश में सोने का आयात पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 18.4 फीसदी घटकर 71,912 करोड़ रुपये रह गया। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को राज्य सभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी।
सिंधिया ने कहा कि सोने का आयात घटने के कई कारण हो सकते हैं।
उन्होंने कहा, "स्वर्ण सहित किसी भी जींस के आयात की मात्रा कई कारकों पर निर्भर करती है। इनमें घरेलू मांग, अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू बाजारों में कीमत, विनिमय दर और शुल्क जैसे कई कारक शामिल हैं।" (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 30, 2012, 23:22