स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग के लिए एल्डरफार्मा का रूसी कंपनी से गठजोड़

स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग के लिए एल्डरफार्मा का रूसी कंपनी से गठजोड़

नई दिल्ली : दवा कंपनी एल्डर फार्मास्युटिकल्स ने स्वास्थ्य क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग के लिए रूस की कंपनी होल्डिंग फार्माइको के साथ करार किया है। 13वें भारत-रूस द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के सिलसिले में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के तहत दोनों कंपनियों ने सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर दस्तखत किए हैं।

एल्डरफार्मा के संयुक्त प्रबंध निदेशक आलोक सक्सेना ने कहा, रूस को गुणवत्ता वाली दवाओं का भारत सबसे विश्वसनीय आपूर्तिकर्ता है। वहां निर्यात की संभावनाएं काफी अच्छी हैं। होल्डिंग फार्माइको रूस की सबसे प्रमुख स्वास्थ्य कंपनियांे में से है और इसकी छह सहायक इकाइयां हैं। यह कंपनी दवाओं, उपकरण और विभिन्न अन्य चिकित्सा उत्पादों के वितरण के क्षेत्र में काम कर रही है। पिछले साल इस कंपनी का सालाना कारोबार 1.12 अरब डालर का रहा। विभिन्न देशों में इसके 800 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं।

रूस सरकार के फार्मा 2020 कार्यक्रम के तहत प्रमुख भारतीय फार्मा कंपनियों ने संयुक्त निवेश के लिए रूसी भागीदारों को जोड़ना शुरू कर दिया है। फार्मा क्षेत्र में द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने के लिए दोनों देश नई दवाओं के पंजीकरण को उदार बनाने की प्रक्रिया में हैं। 2010 में रूस का फार्मा बाजार करीब 18 अरब डालर का था। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 24, 2012, 16:27

comments powered by Disqus