Last Updated: Sunday, March 10, 2013, 00:09
नई दिल्ली : योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने शनिवार को कहा कि 12वीं योजना (2012-17) में स्वास्थ्य के क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा किये जा रहे खर्च की तरह ही राज्यों को खर्च करना होगा ताकि इस क्षेत्र में सुधार लाया जा सके।
अहलूवालिया ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा,‘स्वास्थ्य राज्य का विषय है और चिकित्सा शिक्षा एक ऐसी चीज है जिसकी पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है।’
उन्होंने कहा, ‘12वीं पंचवर्षीय योजना में हम (स्वास्थ्य के क्षेत्र में) और ज्यादा खर्च करेंगे। संभवत: केंद्र निश्चित रूप से ऐसा करेगा लेकिन पूरे स्वास्थ्य उद्योग पर प्रभाव निश्चित रूप से इस बात पर निर्भर करेगा कि क्या राज्य सरकारें समान रूप से (खर्च) करेंगी या नहीं।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 10, 2013, 00:09