‘हड़ताली पायलटों का इंतजार नहीं कर रही सरकार’

‘हड़ताली पायलटों का इंतजार नहीं कर रही सरकार’

‘हड़ताली पायलटों का इंतजार नहीं कर रही सरकार’हैदराबाद : एयर इंडिया के हड़ताली पायलटों को एक तरह से चेतावनी देते हुए सरकार ने रविवार को कहा कि अब उसे उनके काम पर वापस लौटने का इंतजार नहीं है, बल्कि वह आगे की अपनी योजना बना रही है।

नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने पायलटों और अन्य कर्मचारियों को याद दिलाते हुए कहा कि उनका भविष्य एयर इंडिया से जुड़ा है। सिंह ने कहा कि कोई भी अब जनता का और धन एयरलाइन को नहीं देगा और यदि कंपनी जल्द से जल्द प्रतिस्पर्धी नहीं हुई, तो वह ज्यादा समय तक टिकी नहीं रह पाएगी।

सिंह ने कहा, हम उनका इंतजार नहीं कर रहे हैं। हम अपनी योजना बना रहे हैं। यदि आप वी-737 या एयरबस-320 के प्रशिक्षित पायलटों को लेते हैं, तो तीन से छह माह में वे इन विमानों को उड़ा सकते हैं।

मंत्री ने कहा कि पुनरोद्धार की अपनी योजना के तहत यदि हम धर्माधिकारी रिपोर्ट को लागू करते हैं, तो हमें काफी धर्य बरतना होगा, साथ ही मजबूती भी दिखानी होगी।

यहां एक पुस्तक के विमोचन समारोह के मौके पर सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि पायलटों के हड़ताल पर जाने के लिए कोई मुद्दा नहीं था और पायलट ‘बीमार’ थे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 17, 2012, 18:49

comments powered by Disqus