Last Updated: Thursday, August 8, 2013, 17:22

मुंबई : रिजर्व बैंक के मनोनीत गवर्नर रघुराम गोविंद राजन ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था और देश की मुद्रा के समक्ष उत्पन्न वर्तमान चुनौतियों से पार पा लिया जाएगा।
राजन ने केंद्रीय बैंक के केंद्रीय बोर्ड के साथ यहां बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा ‘यह चुनौतीपूर्ण परिवेश है और हम इन चुनौतियों से पार पा लेंगे।’ मौजूदा अभूतपूर्व वृहत्-आर्थिक चुनौतियों के बीच राजन को भारतीय रिवर्ज बैंक का गवर्नर नियुक्ति करने की घोषणा हो चुकी है। मौजूदा चुनौती सबसे अधिक रुपए की विनिमय दर में तेज गिरावट के रूप में परिलक्षित हो रही है। डालर के मुकाबले रुपया चालू वित्त वर्ष में अब तक 12 प्रतिशत हल्का हो चुका है।
वाह्य क्षेत्र की कठिनाइयों के बीच घरेलू अर्थव्यवस्था के सामने चालू खाते में उंचे घाटे, उच्च खुदरा मुद्रास्फीति के दबाव और आर्थिक वृद्धि में नरमी का सामना करना पड़ रहा है।
राजन पांच सितंबर को आरबीआई के 23वें गवर्नर के रूप में अपना नया कार्यभार संभालेंगे। इससे पहले वह कुछ दिन केंद्रीय बैंक के विशेष कार्याधिकारी के तौर पर काम करेंगे।
उन्होंने कहा ‘मैं रिजर्व बैंक में हर किसी के साथ काम करना चाहता हूं। यह बेहतरीन संस्थान है और मैं इससे जुड़ने का इंतजार कर रहा हूं।’ आरबीआई ने रुपए के खिलाफ सट्टेबाजी पर अंकुश लगाने के लिए बैंकों में नकदी के प्रवाह पर हाल में शिकंजा और कस दिया है । पर इससे आर्थिक वृद्धि के और प्रभावित होने का खतरा है।
मंगलवार को अपनी नियुक्ति की घोषणा के बाद राजन ने कहा था कि उनके पास आर्थिक कठिनाइयों को दूर करने के लिए ‘ कोई जादू की छड़ी नहीं है।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 8, 2013, 17:22