हवाई किराए में हो सकती है 10% की बढ़ोतरी

हवाई किराए में हो सकती है 10% की बढ़ोतरी

हवाई किराए में हो सकती है 10% की बढ़ोतरीनई दिल्ली : त्योहारों के समय में हवाई यात्री महंगे टिकट खरीदने के लिए तैयार हो जाएं। एक समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक निजी विमानन कम्पनी किंगफिशर एयरलाइंस का उड़ान लाइसेंस निरस्त किए जाने से नवंबर महीने से आगे हवाई टिकट की कीमत में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शनिवार को ऋण संकट का सामना कर रही किंगफिशर एयरलाइंस का लाइसेंस रद्द कर दिया।

समाचार पत्र ‘टाइम्स आफ इंडिया’ ने डीजीसीए के एक अधिकारी के हवाले से बताया, आने वाले महीने में कई त्योहार पड़ेंगे, ऐसे में हवाई किराए में थोड़ी बढ़ोतरी देखनी पड़ सकती है।

उन्होंने कहा, लेकिन उड्डयन क्षेत्र से किंगफिशर के फिलहाल हटने के बारे में बात करें तो जेट एवं एयर इंडिया जैसी विमानन कम्पनियों को इसका लाभ नहीं मिलेगा क्योंकि इनका हवाई किराया पहले से ही अधिक है। ऐसे में छोटी विमानन कम्पनियां अपने किराए में थोड़ी वृद्धि कर सकती हैं।

त्योहारी मौसम में विमानन कम्पनियों को भारी संख्या में यात्री मिलते हैं। चूंकि हवाई उड़ान क्षेत्र से किंगफिशर के बाहर हो जाने से कम लागत वाली हवाई कम्पनियां इस मौके का फायदा उठा सकती हैं।

मुम्बई-बेंगलुरू, बेंगलुरू-चेन्नई, बेंगलुरू-गोवा जैसे दक्षिणी हवाई मार्ग पर किंगफिशर एयरलाइंस की ज्यादा उड़ानें होती थीं, इन मार्गों के हवाई किराए में वृद्धि हो सकती है।

First Published: Sunday, October 21, 2012, 12:58

comments powered by Disqus