हवाई यातायात बढ़ाने के उपाय कर रही सरकार

हवाई यातायात बढ़ाने के उपाय कर रही सरकार

नई दिल्ली : सरकार ने निजी एयरलाइन किंगफिशर द्वारा संचालन बंद करने के साथ ही वैश्विक आर्थिक मंदी, ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी और घरेलू विमानन उद्योग की खराब वित्तीय स्थिति के चलते हवाई यातायात पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की बात स्वीकारते हुए बुधवार को कहा कि इसे बढ़ाने के लिए अनेक उपाय किये जा रहे हैं।

नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने लोकसभा में बताया कि वर्ष 2010 में हवाई यात्रियों की संख्या 5.2 करोड़ थी जिसमें 16.7 प्रतिशत वृद्धि के साथ अगले साल 2011 में यात्रियों की संख्या 6.07 करोड़ हो गयी। लेकिन 2012 में विमान यात्रियों की संख्या में कमी आई और यह 3.1 प्रतिशत कमी के साथ 5.88 करोड़ रह गयी।

सिंह ने सतपाल महाराज के प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि सरकार ने हवाई यातायात वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए अनेक उपाय किये हैं जिनमें हवाईअड्डों पर बुनियादी ढांचों का निर्माण या उन्नयन, विमानों के इ’धन के सीधे आयात की अनुमति देना, विदेशी विमानन कंपनियों द्वारा भारतीय एयरलाइंस में 49 प्रतिशत तक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति देना और एयरलाइनों द्वारा एक अरब डालर तक विदेशी वाणिज्यिक ऋण की अनुमति देना आदि शामिल हैं।

मंत्री ने अपने उत्तर में यह उम्मीद भी जताई कि उक्त उपायों से नागर विमानन क्षेत्र के विकास और हवाई सेवाओं के विस्तार को बढ़ावा मिलेगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 8, 2013, 15:22

comments powered by Disqus