हवाई सफर के लिए ज्यादा ढीली करनी होगी जेब

हवाई सफर के लिए ज्यादा ढीली करनी होगी जेब

हवाई सफर के लिए ज्यादा ढीली करनी होगी जेब नई दिल्ली : हवाई सफर मंगलवार से महंगा हो गया। प्रमुख भारतीय विमानन कंपनियों ने टिकटों पर ईंधन अधिभार घरेलू उड़ानों के लिए 150 रुपए से 250 रुपए तक और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 15 डालर (825 रुपये) बढ़ा दिए हैं।

जहां एयर इंडिया ने मंगलवार से ही ईंधन अधिभार बढ़ा दिया, वहीं जेट एयरवेज और इसकी सहायक जेटकनेक्ट बुधवार से अधिभार बढ़ाएंगी। दोनों विमानन कंपनियों के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।

नयी व्यवस्था के तहत, अधिभार में 150 रुपए की बढ़ोतरी 1,000 किलोमीटर से कम दूरी की सभी उड़ानों पर लागू होगी और 1,000 किलोमीटर से अधिक दूरी की उड़ानों पर अधिभार में 250 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।

वहीं दूसरी ओर, सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए एक तरफ की यात्रा पर अधिभार में 15 डॉलर की बढ़ोतरी की गई है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 5, 2012, 00:15

comments powered by Disqus