Last Updated: Wednesday, April 17, 2013, 15:28
नई दिल्ली : जापान की वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा भारत में अपने पहले हाइब्रिड वाहन (दोहरी ईंधन तकनीक वाली) ‘प्रीयस’ की बिक्री से उत्साहित होकर देश में नए हाइब्रिड वाहन लाने का विचार कर रही है। अधिक ईंधन दक्षता वाले एवं पर्यावरण अनुकूल वाहन पेश बनाने के लिए वैश्विक गतिविधियों के बीच टोयोटा मोटर कारपोरेशन :टीएमसी: वर्ष 2015 तक 18 नये हाइब्रिड वाहन पेश करेगी।
फिलहाल देश में किलरेस्कर समूह के साथ संयुक्त उद्यम बनाकर वाहन बनाने वाली कंपनी टोयोटा हाईब्रिड वाहनों की मांग बढने पर देश में ही ऐसे वाहनों के लिए एसेम्बली संयंत्र लगाने पर विचार कर रही है।
टीएमसी के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम पहले से ‘प्रियस’ के साथ भारतीय बाजारों में उपलब्ध हैं। इसके अलावा हम भारतीय बाजार में हाइब्रिड वाहनों की संभावना का अध्ययन कर रहे हैं। उचित समय में हम भारतीय बाजार में अपने हाइब्रिड वाहन पेश करेंगे।’ अधिकारी ने बताया कि कंपनी 2015 तक 18 नये हाइब्रिड वाहन पेश करने का विचार कर रही है, जिसमें से 13 वाहन नये, जबकि पांच वाहनों का मॉडल बदलकर पेश किया जाएगा।
भारत में कंपनी हाइब्रिड वाहन बनाने की संभावना के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘यह बाजार की स्थितियों पर निर्भर करता है। हम अभी अध्ययन कर रहे हैं और उसी के आधार पर कोई निर्णय किया जाएगा।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 17, 2013, 15:28