हासिल नहीं हो पाएगा कार बिक्री का लक्ष्य : सियाम

हासिल नहीं हो पाएगा कार बिक्री का लक्ष्य : सियाम

हासिल नहीं हो पाएगा कार बिक्री का लक्ष्य : सियाम नई दिल्ली : वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम का मानना है कि चालू वित्त वर्ष में कार बिक्री में वृद्धि का लक्ष्य हासिल नहीं हो पाएगा। अगस्त माह में कारों की बिक्री में 18.56 फीसद की भारी गिरावट आई है, जो पिछले 10 माह का सबसे निचला आंकड़ा है। ऐसे में सियाम ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष में कार बिक्री में 9 से 11 फीसद की वृद्धि का लक्ष्य हासिल नहीं हो पाएगा। अगस्त माह में कारों की बिक्री घटकर 1,18,142 इकाई रह गई है, जो अगस्त, 2011 में 1,45,066 इकाई थी।

चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से अगस्त के दौरान कारांे की बिक्री मामूली 0.86 फीसद की वृद्धि के साथ 7,52,440 इकाई रही है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 7,45,991 इकाई रही थी।

सियाम के वरिष्ठ निदेशक सुगातो सेन ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, यदि गिरावट का रुख जारी रहता है, सितंबर में भी कारों की बिक्री में गिरावट आती है, तो हम इस वित्त वर्ष के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाएंगे। वृहद आर्थिक परिस्थितियों की वजह से सियाम ने जुलाई में चालू वित्त वर्ष के वृद्धि लक्ष्य को 10-12 प्रतिशत से घटाकर 9-11 प्रतिशत कर दिया था। हालांकि, कुल यात्री वाहन वर्ग के लिए उद्योग संगठन ने वृद्धि लक्ष्य को अप्रैल के 10-12 प्रतिशत से बढ़ाकर जुलाई में 11-13 प्रतिशत कर दिया था। सेन ने कहा कि इस लक्ष्य को भी हासिल कर पाना मुश्किल है।
सियाम के वरिष्ठ निदेशक सेन ने बताया कि अप्रैल से अगस्त की अवधि में कुल यात्री वाहन वर्ग की वृद्धि दर 7.42 प्रतिशत रही है। सियाम के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-अगस्त के दौरान देश में यात्री वाहनों की बिक्री 10,49,961 इकाई रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 9,77,393 इकाई थी। सेन ने कहा कि मौजूदा रुख को देखते हुए लगता है कि इस साल का त्योहारी सीजन सबसे खराब रहेगा। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि सियाम सितंबर माह के आंकड़ों को देखने के बाद ही वृद्धि लक्ष्य में संशोधन करेगा।

उन्होंने कहा कि कुल बाजार धारणा कमजोर रहने तथा अर्थव्यवस्था की स्थिति के अलावा वाहनों की बिक्री सरकार द्वारा जून से अपने विभागों द्वारा नए वाहनों की खरीद पर रोक लगाने की वजह से भी घटी है। सरकार की ओर से 31 मई को जारी अधिसूचना के अनुसार सरकारी विभाग अगले आदेश तक नया वाहन नहीं खरीद सकते हैं। यहां तक कि वे ‘कंडम’ हो चुके वाहनों के स्थान पर भी नया वाहन नहीं खरीद सकते हैं।

हालांकि, सेन ने उम्मीद जताई कि सरकार वाहन उद्योग की बिक्री बढ़ाने के लिए कुछ कदम उठाएगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय विनिर्माण प्रतिस्पर्धा परिषद (एनएमसीसी) ने हमसे संपर्क किया है और हमारे बीच इस बात के लिए विचार विमर्श चल रहा है कि वाहन उद्योग को किस तरह सहयोग दिया जा सकता है। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 10, 2012, 15:52

comments powered by Disqus