हिंदुस्तान मोटर्स नई एसयूवी लांच करेगी

हिंदुस्तान मोटर्स नई एसयूवी लांच करेगी

कोलकाता : एम्बेसेडर कार निर्माता कम्पनी, हिंदुस्तान मोटर्स लिमिटेड (एचएमएल) जापानी कम्पनी, मित्सुबिशी मोटर्स के साथ मिलकर अगले कारोबारी साल में नई स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हिकल (एसयूवी) लांच करने की योजना बना रही है।

कम्पनी के प्रबंध निदेशक उत्तम बोस ने यहां सोमवार को एक कार्यक्रम के इतर मौके पर संवाददाताओं से कहा कि हमारा ध्यान अब एसयूवी पर है और हम अगले कारोबारी साल में मित्सुबिशी के प्लेटफॉर्म पर नए मॉडल उतारना चाहते हैं।
कंपनी ने राज उनोकल लुब्रिकेंट्स लिमिटेड के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर भी किया है, जिसके तहत वह हिंदुस्तान मोटर्स के वाहनों के लिए को-ब्रांडेड लुब्रिकेंट का विनिर्माण और विपणन करेगी। उन्होंने कहा कि अपनी सम्पूर्ण स्वामित्व वाली कम्पनी हिंदुस्तान मोटर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचएमएफसीएल) के नाम से अपने कारोबार को अलग करने का मकसद, एचएमएफसीएल और एचएमएल दोनों का विकास करना है।

बोस ने कहा कि यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि दोनों कारोबारों पर अलग-अलग अधिक ध्यान दिया जा सके। दोनों कारोबारों के प्रबंधकों ने दो अलग-अलग कम्पनी बनाने का फैसला किया, ताकि अलग-अलग विकास हो सके। सी.के. बिड़ला की अध्यक्षता वाले हिंदुस्तान मोटर्स बोर्ड ने 10 जनवरी को अपने पुनर्गठन के प्रस्ताव को स्वीकार किया। अलग होने के बाद हुगली जिले में स्थित उत्तरपारा संयंत्र, हिंदुस्तान मोटर्स के नियंत्रण में रहेगा, जहां से एम्बेसेडर कारों के विभिन्न मॉडलों का विनिर्माण होता है। बोस ने यह भी कहा कि हिंदुस्तान मोटर्स इस साल मार्च में लाभ में आ जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 15, 2013, 14:45

comments powered by Disqus