हिंदुस्तान यूनिलीवर का लाभ बढ़ा - Zee News हिंदी

हिंदुस्तान यूनिलीवर का लाभ बढ़ा


मुंबई : तेज खपत वाली उपभोक्ता वस्तु क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर ने मंगलवार को कहा कि 31 मार्च 2012 को समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 20.6 फीसदी अधिक 686.6 करोड़ रुपये रहा। कम्पनी को पिछले साल की समान तिमाही में 569.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कम्पनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि इसी अवधि में कम्पनी की कुल आय 16 फीसदी अधिक 5,835.86 करोड़ रुपये रही।

 

कंपनी का शुद्ध लाभ 31 मार्च को समाप्त हुए कारोबारी साल में 2,691.4 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले कारोबारी साल में 2,305.99 करोड़ रुपये था। कंपनी ने प्रति शेयर चार रुपये लाभांश की सिफारिश की है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 1, 2012, 21:35

comments powered by Disqus