हिंदुस्तान यूनिलीवर का लाभ 18.24 फीसदी बढ़ा - Zee News हिंदी

हिंदुस्तान यूनिलीवर का लाभ 18.24 फीसदी बढ़ा

नयी दिल्ली : साबून, सर्फ जैसी रोजमर्रा के इस्तेमाल की वस्तुएं बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लि.  का शुद्ध लाभ दिसंबर 2011 को समाप्त तिमाही में 18.24 प्रतिशत बढ़कर 753.81 करोड़ रुपये रहा। एचयूएल ने बयान में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही :अक्तूबर-दिसंबर: में कंपनी को 637.51 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

 

आलोच्य तिमाही में कंपनी की शुद्ध बिक्री बढ़कर 5,852.73 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 5,027.01 करोड़ रुपये थी।
नौ महीने :अप्रैल-दिसंबर: की अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 2,069.89 करोड़ रुपये रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,736.83 करोड़ रुपये था। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 6, 2012, 17:00

comments powered by Disqus