Last Updated: Monday, April 29, 2013, 16:46
मुंबई : देश में उपभोक्ता वस्तुओं और घरेलू सामग्रियों की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर ने सोमवार को कहा कि कारोबारी वर्ष 2012-13 में उसका शुद्ध लाभ 41.06 फीसदी बढ़कर 3,796.67 करोड़ रुपये रहा। एंग्लो-डच कम्पनी यूनिलीवर की भारतीय सहायक कम्पनी हिंदुस्तान युनिलीवर ने एक बयान में कहा कि वर्ष 2011-12 में कम्पनी को 2,691.40 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
जनवरी-मार्च तिमाही में साल दर साल आधार पर कम्पनी का शुद्ध लाभ 15 फीसदी बढ़कर 787 करोड़ रुपये रहा। आलोच्य वर्ष में कम्पनी की कुल आय बढ़कर 26,417.11 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 22,394.68 करोड़ रुपये थी। कंपनी के शेयर बंबई स्टॉक एक्सचेंज में 6.98 फीसदी तेजी के साथ 497.60 रुपये पर बंद हुए। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 29, 2013, 16:46