हिंसा की आंतरिक जांच जारी: मारुति

हिंसा की आंतरिक जांच जारी: मारुति

हिंसा की आंतरिक जांच जारी: मारुति
नई दिल्ली : मारुति सुजुकी ने मंगलवार को कहा कि कंपनी के मानेसर कारखाने में हिंसा मामले में दोषियों की पहचान के लिये उसकी आंतरिक जांच अभी जारी है। बीस दिन पहले हुई इस हिंसा में कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी मारे गये थे।

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने यह भी कहा कि कारखाने के वर्कर यूनियन के सभी नेताओं के पकड़ में आने के बाद कुछ और गिरफ्तारी संभव है। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बयान में कहा कि हिंसा में शामिल दोषियों की पहचान के लिये कंपनी की आंतरिक जांच अभी जारी है। कंपनी पुलिस और प्रशासन को पूरा समर्थन तथा सहयोग देती रहेगी।

मारुति सुजुकी ने आगे कहा कि कंपनी का शीर्ष प्रबंधन हमले में घायल कर्मचारियों से मिला है। इसके अलावा प्रबंधन ने निरीक्षकों तथा प्रबंधकों से भी मुलाकात की है। पिछले सप्ताह कंपनी ने कहा था कि वह कारखाने में अपने कर्मचारियों के लिये अत्याधुनिक सुरक्षा उपाय करने पर विचार कर रहा है।

कंपनी ने 18 जुलाई को मानेसर कारखाने में हुई हिंसा के बाद वहां कामकाज बंद कर दिया है। इस हमले में कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी मारे गए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 7, 2012, 23:50

comments powered by Disqus